अपराध शाखा AVTS-2 द्वारा भुपानी ठेका मारपीट केस में आरोपी की गिरफ्तारी।
फरीदाबाद में अपराध गतिविधियों पर नकेल कसते हुए पुलिस की अपराध शाखा AVTS-2 टीम ने भुपानी शराब ठेका मारपीट मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शिकायत के अनुसार, ठेका कर्मचारी से फ्री में शराब मांगने पर मना करने के बाद आरोपी अपने साथियों संग पहुंचा और सेल्समैन से मारपीट की। पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी जितेन्द्र, निवासी नचौली, को पकड़ लिया। पूछताछ में सामने आया कि वह अपने भाई को बदमाश बताकर ठेके से मुफ्त शराब लेता था। आरोपी को अदालत में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।