वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम विंडो की समीक्षा करते ओएसडी राकेश संधू
मुख्यमंत्री कार्यालय के ओएसडी राकेश संधू ने सीएम विंडो पोर्टल पर दर्ज जनशिकायतों के समयबद्ध समाधान को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला अधिकारियों और एमिनेंट पर्सन्स के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो आमजन की समस्याओं के समाधान का सबसे प्रभावी माध्यम है और इसमें पारदर्शिता व जवाबदेही सर्वोपरि है।
बैठक के बाद नगराधीश डॉ. अनमोल की अध्यक्षता में एमिनेंट पर्सन्स को पोर्टल संचालन, शिकायत फीडिंग, फॉलो-अप और फील्ड वेरिफिकेशन की ट्रेनिंग दी गई, जिससे शिकायतकर्ताओं को शीघ्र राहत मिल सके।