फरीदाबाद : कोविड की गंभीरता को ध्यान में रखते कोविड में अपनी सेवाएं देने वाले सम्बंधित विभागो के फ्रंट लाईन अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर वैक्सिन लगवाना सुनिश्चित करें।

फरीदाबाद, 19 फरवरी। कोविड की गंभीरता को ध्यान में रखते कोविड में अपनी सेवाएं देने वाले सम्बंधित विभागो के फ्रंट लाईन अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर वैक्सिन लगवाना सुनिश्चित करें। यह दिशा-निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने आज इस विषय पर आयोजित सम्बंधित विभागों की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के कुशल मार्गदर्शन में जिला प्रशासन कोविड में फ्रंट लाइन सेवाएं देने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को कोविड की वैक्सीन लगवाने के लिये गंभीरता से प्रयासरत है। जिसके अंतर्गत नगर निगम, जेल, राजस्व, पंचायती राज, पुलिस, होमगार्ड, सिविल डिफेन्स, सीआरपीएफ, सीआईएसफ, सरकारी व प्राइवेट बचे हुए हेल्थ केयर वर्कर, आंगनवाड़ी और उनकी हेल्पर जिन्होंने अभी तक टीका नही लगवाया है। वो सोमवार को नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में जाकर टीका लगवा लें। उन्होंने कहा कोविड मे फ्रंट लाईन सेवाओँ हेतु इस वैक्सीन को लगवाना बेहद जरूरी है। जिसमें विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी अपना सहयोग प्रदान करे। उन्होंने कहा कि सम्बंधित विभाग के अध्यक्ष इस विषय को पहले से अधिक गंभीरता से लेकर विभागीय नेतृत्व प्रदान करते हुए पहले स्वयं वैक्सीन लगवाये ओर अपने स्तर पर इसका विभाग के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रेरित करें। इस अवसर पर जिला सिविल सर्जन, महिला एवं बाल विकास, पंचायत, पुलिस सहित सम्बंधित विभागों को अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here