दिल्ली में गंभीर वायु प्रदूषण पर कांग्रेस का सरकार पर हमला
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने राजधानी में गंभीर होते वायु प्रदूषण को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि दिल्ली आज दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल हो चुकी है, जहां अधिकांश एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) स्टेशन रेड जोन से ऊपर दर्ज किए जा रहे हैं। इसके बावजूद सरकार तुलनात्मक आंकड़ों के सहारे अपनी विफलताओं को छिपाने की कोशिश कर रही है।

देवेन्द्र यादव ने कहा कि लगातार बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्लीवासियों को सांस लेना मुश्किल हो गया है। अस्पतालों में सांस, हृदय, आंखों और त्वचा से जुड़ी बीमारियों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार स्वास्थ्य संकट को गंभीरता से लेने के बजाय केवल रिपोर्ट कार्ड सुधारने में लगी है।
उन्होंने कहा कि ग्रैप-4 जैसे कड़े प्रतिबंध लागू होने के बाद भी हालात नहीं सुधरे, जिससे सरकार की नीतियों की असफलता साफ झलकती है। कांग्रेस नेता ने मांग की कि दिल्ली सरकार को जनता की जान बचाने के लिए ठोस और स्थायी कदम उठाने चाहिए, न कि प्रदूषण रोकथाम को सिर्फ इवेंट बनाकर पेश करना चाहिए।