प्रदूषण को लेकर प्रेस बयान देते देवेंद्र यादव
नई दिल्ली, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने राजधानी में लगातार गंभीर होते वायु प्रदूषण को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा की सरकारों पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीते 12 वर्षों में प्रदूषण नियंत्रण के नाम पर हजारों करोड़ रुपये खर्च किए गए, लेकिन धरातल पर हालात जस के तस बने हुए हैं।
देवेंद्र यादव ने दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि 2017 से अक्टूबर 2025 तक प्रदूषण पर 53,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च हुए, बावजूद इसके वायु गुणवत्ता में कोई ठोस सुधार नहीं दिखा। उन्होंने सवाल उठाया कि इतनी बड़ी राशि कहां गई और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
क्लाउड सीडिंग को लेकर पूछी गई आरटीआई जानकारी देने से इनकार को उन्होंने गंभीर बताते हुए कहा कि इससे भ्रष्टाचार की आशंका और गहराती है। उन्होंने उपराज्यपाल से मांग की कि प्रदूषण नियंत्रण से जुड़े सभी खर्चों की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।