क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 ने देशी कट्टा सहित आरोपी को गिरफ्तार किया
फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने अवैध हथियार रखने वाले आरोपी मोहम्मद अब्दुल को गिरफ्तार किया। आरोपी गांव सबलपुर, जिला खगरिया, बिहार का निवासी है और सेक्टर-22 झुग्गी इलाके के पास पकड़ा गया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक देशी कट्टा बरामद किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने 7,000 रुपये में यह हथियार खरीदा था और हाल ही में हुए झगड़े के बाद डर दिखाने के लिए लाया था। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।