फरीदाबाद साइबर थाना टीम ने 1 सप्ताह में 36 साइबर ठगों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की।
फरीदाबाद में साइबर अपराध पर बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर थाना टीम ने एक सप्ताह की विशेष मुहिम में 36 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 29 नवंबर से 5 दिसंबर तक चली इस कार्रवाई में पुलिस ने 22 मामलों में सफलता हासिल करते हुए कुल ₹15,88,434 की राशि बरामद की। इसके साथ ही 261 शिकायतों का निस्तारण करते हुए ₹3,57,942 रुपये विभिन्न खातों में फ्रीज किए गए।
पुलिस के अनुसार आरोपी लोगों को ऑनलाइन टास्क, बैंक कर्मी बनकर क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने, रिवार्ड प्वाइंट्स रिडीम करने जैसे बहानों से धोखा देते थे। फरीदाबाद पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी अनजान लिंक, कॉल या प्रलोभन का शिकार न हों और किसी भी ठगी की स्थिति में तुरंत 1930 पर सूचित करें।