ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के दौरान फरीदाबाद पुलिस की कार्रवाई
फरीदाबाद पुलिस ने हरियाणा पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह के निर्देश पर चल रहे ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत 10 दिसंबर को बड़ी कार्रवाई की। एक ही दिन में पुलिस ने नशा, जुआ/सट्टा और अवैध शराब की गतिविधियों वाले 45 संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी करते हुए कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान 8 मुकदमे दर्ज किए गए और पुलिस ने 1 देसी कट्टा, 260 बोतल अवैध शराब, 4.958 किलोग्राम गांजा और 6.74 ग्राम स्मैक अपने कब्जे में ली।
पुलिस जांच में सामने आया कि कुछ आरोपी बिहार से नशा लाकर फरीदाबाद व गुरुग्राम क्षेत्र में सप्लाई कर रहे थे। इसके अलावा एक आरोपी से अवैध हथियार भी मिला, जबकि शराब तस्करी के मामलों में दो लोगों को काबू किया गया। वहीं, अपराध शाखा ऊंचा गांव की टीम ने दिल्ली–हरियाणा बॉर्डर से एक लावारिस कार में रखी 15 पेटी देशी और 3 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की।
फरीदाबाद पुलिस ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और अवैध गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।