फरीदाबाद पुलिस को ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत एक और बड़ी सफलता मिली है। बाईपास रोड सेक्टर 17/18 कट पर 23 नवंबर की शाम कार चालक रविंद्र की चाकू मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने सिर्फ 24 घंटे में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
अपराध शाखा DLF को केस की जिम्मेदारी मिलने पर टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी सतीश, निवासी बसेलवा कॉलोनी, को पकड़ लिया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि सतीश अपने दो साथियों के साथ मोटरसाइकिल से दिल्ली बॉर्डर की ओर जा रहा था। रास्ते में उन्होंने रविंद्र की कार को ओवरटेक करते हुए कट मारा, जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। इसी दौरान सेक्टर 17/18 कट के पास सतीश ने चाकू निकालकर रविंद्र की गर्दन पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
आरोपी का आपराधिक इतिहास भी है और वह कुछ महीनों पहले ही जेल से बाहर आया था। पुलिस अब आरोपी को अदालत में पेश करने की तैयारी में है।