व्हर्लपूल कंपनी में आयोजित पुलिस जन-जागरूकता कार्यक्रम
फरीदाबाद पुलिस द्वारा समाज में सुरक्षा, कानून की समझ और सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 13 जनवरी 2026 को सामुदायिक पुलिसिंग सेल फरीदाबाद और ट्रैफिक थाना टीम के संयुक्त प्रयास से व्हर्लपूल कंपनी, फरीदाबाद में एक व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रही निरीक्षक सुनीता, प्रभारी सामुदायिक पुलिसिंग सेल ने उपस्थित कर्मचारियों को महिलाओं के खिलाफ अपराधों की रोकथाम और बाल विवाह निषेध अधिनियम से जुड़ी अहम जानकारियाँ साझा कीं। उन्होंने स्पष्ट किया कि बाल विवाह केवल एक सामाजिक बुराई नहीं, बल्कि बच्चों के शारीरिक, मानसिक और शैक्षणिक विकास के लिए गंभीर खतरा है। इस कुप्रथा के कारण बालिकाओं के अधिकारों का हनन होता है और भविष्य पर स्थायी दुष्प्रभाव पड़ता है।
वहीं निरीक्षक अनोज कुमार, एसएचओ ट्रैफिक ने सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों पर विशेष सत्र आयोजित किया। उन्होंने वाहन चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग, हेलमेट और सीट बेल्ट के महत्व, तथा दुर्घटनाओं से बचाव के व्यावहारिक उपायों की जानकारी दी। जागरूक ड्राइवरों को रोड सेफ्टी संदेश वाले कार्ड पहनाकर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों को आपातकालीन सहायता से जुड़े महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर 112, 1930, 1933, 1098 और 1091 के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही नशा मुक्ति के लिए MANAS मोबाइल ऐप की उपयोगिता भी समझाई गई।
इसके अतिरिक्त, सामुदायिक पुलिसिंग टीम ने सेंट्रल जोन क्षेत्र में डोर-टू-डोर सर्वे अभियान चलाकर आम नागरिकों से संवाद स्थापित किया। इस पूरे अभियान के माध्यम से लगभग 750 से अधिक लोगों को जागरूक किया गया, जिससे समाज में कानून के प्रति विश्वास और सकारात्मक सोच को मजबूती मिली।