फरीदाबाद पुलिस की टीम ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के दौरान कार्रवाई करती हुई।
फरीदाबाद पुलिस ने ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत 8 दिसंबर को अवैध गतिविधियों पर बड़ा एक्शन लिया। पुलिस टीमों ने जिले भर में 52 संदिग्ध ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई में दो देसी कट्टे, तैंतालीस बोतल अवैध शराब, 1.436 किलो गांजा और 3.26 ग्राम स्मैक बरामद की गई।
अलग-अलग इलाकों से नशा तस्करों और अवैध शराब विक्रेताओं को पकड़कर संबंधित थानों में मामले दर्ज किए गए। साथ ही पुलिस टीमों ने सर्दी से जूझ रहे जरूरतमंदों को कंबल वितरित कर मानवता का परिचय भी दिया। हरियाणा पुलिस ने दोहराया कि जनसेवा और अपराध नियंत्रण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है