फरीदाबाद पुलिस ने 5–6 दिसंबर की रात अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाते हुए नाइट डोमिनेशन और ऑपरेशन हॉटस्पॉट के तहत बड़ी कार्रवाई की। शहर भर में 70 प्वाइंट पर नाकाबंदी की गई, जिसमें पुलिस टीमों ने 4 देसी कट्टे, 3 पिस्टल, 1 कारतूस और 880 ग्राम गांजा बरामद किया। विभिन्न मामलों में कुल 18 लोगों को पकड़ा गया और 2318 वाहनों की चेकिंग के दौरान 25 चालान जारी किए गए।
इसके साथ ही, ऑपरेशन हॉटस्पॉट के दौरान पुलिस ने 54 संवेदनशील स्थलों पर छापेमारी की। अवैध शराब बेचने और जुआ खेलने वाले 4 आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जबकि 42 बोतल देसी शराब और जुए में इस्तेमाल ₹1150 जब्त किए गए। इसी कार्रवाई में अवैध हथियार उपलब्ध कराने वाले आरोपी रोहित को भी गिरफ्तार किया गया, जिसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड सामने आया है।
अभियान के दौरान पुलिस ने मानवीय पहल दिखाते हुए ठंड में कांप रहे एक व्यक्ति को कंबल देकर सहायता भी की। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाना, डायल 112 या कंट्रोल रूम नंबर 9999150000 पर दें—सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।