गोहाना विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण विकास को नई गति मिल रही है। सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में गांवों में सामूहिक विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों को 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र में आयोजित गुरू तेग बहादुर जी की 350वीं बलिदान जयंती समारोह एवं कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर शामिल होने का निमंत्रण दिया।
डॉ. शर्मा शनिवार को भठगांव, लुहारी टिब्बा और जाज़ी गांवों में जनसंवाद कार्यक्रमों में पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने विकास से जुड़े आवश्यक मुद्दे रखे। मंत्री ने मौके पर ही अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजनाएं किसानों, मजदूरों, युवाओं और महिलाओं को सामाजिक व आर्थिक रूप से आगे बढ़ाने के उद्देश्य से संचालित की जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि पंडित दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 5.22 लाख पात्र महिलाओं को 2100 रुपये की राशि भेज दी गई है, वहीं पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त के तहत सोनीपत जिले में 83 हजार किसानों के खातों में 16.58 करोड़ रुपये भेजे गए।
गोहाना विधानसभा में 18 सड़कों का निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि 16 सड़कों का काम जारी है। अगले छह महीनों में 6 करोड़ की लागत से 9 नई सड़कों का निर्माण होगा। सोनीपत से भठगांव होते हुए फरमाना तक सड़क निर्माण के लिए भी 6.5 करोड़ की स्वीकृति मिल चुकी है।
जनसंवाद कार्यक्रमों में डॉ. शर्मा और उनकी धर्मपत्नी डॉ. रीता शर्मा का ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।