फरीदाबाद : महावारी के दौरान स्वच्छता व मिथक धारणाओं के लिए किया जागरूक


फरीदाबाद, 23 फरवरी। आज मंगलवार को सराय ख्वाजा, फरीदाबाद के वरिष्ठ राजकीय स्कूल में एसडीएम जितेंद्र कुमार के मार्गदर्शन तथा महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी मीरा द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत लड़कियों को माहवारी जागरूक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप में डब्ल्यूसीडीपीओ मीरा द्वारा माहवारी के दौरान स्वच्छता रखने व मिथ्या धारणाओं से दूर रहने बारे विस्तार से बताया गया इसके अतिरिक्त वन स्टॉप सेंटर से मीनू यादव द्वारा वन स्टॉप सेंटर के सभी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई जिला बाल संरक्षण इकाई की तरफ से अर्पणा द्वारा पोक्सो एक्ट की विस्तार से जानकारी दी गई इस दौरान 80 लड़कियां और स्कूल के अध्यापक व प्रिंसिपल उपस्थित रहे सुपरवाइजर कृष्णा और सुनीता दहिया द्वारा पौष्टिक आहार लेने सैनेटरी नैपकिन का प्रयोग बारे बताया गया सभी लड़कियों को फल वितरित किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here