फरीदाबाद : जिला परिषद के चेयरमैन विनोद चौधरी की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय के सभागार कक्ष में सभी जिला परिषद सदस्यों सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया।

फरीदाबाद, 01 फरवरी। जिला परिषद के चेयरमैन विनोद चौधरी की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय के सभागार कक्ष में सभी जिला परिषद सदस्यों सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला परिषद के चेयरमैन विनोद चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार के कुशल नेतृत्व व जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिला परिषद द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए अनेकों विकास कार्यो का बेहतर क्रियान्वयन किया गया है। विनोद चौधरी आज यहां जिला परिषद की बैठक में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सैनिटेशन, गोबर धन प्रोजेक्ट, ऑर्गेनिक मैन्युअल प्रोग्राम, सॉलि़ड एंड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट, 3-5 पोंड सिस्टम, ग्रे वॉटर मैनेजमेंट, एनिमल, विलेज लाइब्रेरी जैसे विषयों पर करोड़ों रुपए के विकास कार्यों को पूरा कर अंतिम रूप दिया गया है। जिसका श्रेय जिला प्रशासन वह प्रदेश सरकार के कुशल मार्गदर्शन को जाता है। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विकास कार्य अपने रिकार्ड समय में पूरा हो रहे हैं। उन्होंने इन विकास कार्यो के पूरा करने व करवाने पर सभी उपस्थित लोगो का सहयोग दिए जाने पर अपनी ओर से धन्यवाद व आभार प्रकट किया और उम्मीद जताई कि जिस विश्वास व अनुशासन के साथ जिला परिषद व जिला प्रशासन ने उनको जिला परिषद के नेतृत्व की बागडोर प्रदेश सरकार के नेतृत्व में दी उसके लिए उन्होंने अपना यथासंभव यथाशक्ति प्रयास किया। जिसके लिए वह सभी के प्रति अपना आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा कि सभी विकास कार्यों का लाभ सम्बंधित वर्ग तक पहुंचे इसके लिए अधिकारी विशेष तौर पर कार्य योजना बनाकर कार्य कर रहे हैं। जिसके लिए सभी अधिकारी भी बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमरदीप जैन ने भी अपनी ओर से उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहा कि सभी विकास कार्यों को रिकॉर्ड समय में पूरा करने के संबंध में युद्धस्तर पर कार्य किए जाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। इस अवसर पर सभी जिला परिषद सदस्य, संबंधित विभागों के अधिकारी, अधीक्षक जगदीश गोयल सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here