फरीदाबाद: हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद फरीदाबाद द्वारा आज बाल भवन फरीदाबाद में लोहड़ी महोत्सव विधिवत रूप से मनाया गया।

फरीदाबाद, 13 जनवरी। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद फरीदाबाद द्वारा आज बाल भवन फरीदाबाद में लोहड़ी महोत्सव विधिवत रूप से मनाया गया। जिसमें नरेंद मलिक जिला बाल कल्याण अधिकारी ने बच्चों को अपना स्नेहमयी सन्देश देते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य है और बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। लोहड़ी पर्व पर प्ले स्कूल व मूक बधिर केन्द्र के बच्चों ने डांस किया और प्ले स्कूल के बच्चों ने अच्छी अच्छी कवितायें सुना कर सबका दिल जीत लिया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों व उनके अभिभावकों के साथ साथ स्टाफ को रेवड़ी, मुंगफली एवं फुल्ले के पैकेट वितरित किये।आज के लोहड़ी महोत्सव के अवसर पर चाइल्ड वेलफेयर कमेठी के चेयरमेन श्रीपाल कहराना, कार्यक्रम अधिकारी एस.एल. खत्री, उदय चंद लेखाकार के साथ साथ बाल भवन स्टाफ में मीनू शर्मा, राजेश कुमार, मांगेराम, राधा लखानी, अरुणा अरोरा, सुमन, सुनील दहिया, रामशरण, भगवान सिंह व जिला बाल सरंक्षण इकाई फरीदाबाद का स्टाफ आदि भी उपस्थिति रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here