CIA-3 प्रभारी INSP. अनिल छिल्लर ने अपनी टीम के साथ कार्य करते हुए प्रताप बाजार नजदीक कलन्दर चौंक बादशाह ज्लैवर्स पानीपत के मकान से सोने , चान्दी वा नकदी की 70 लाख रु की चोरी करने की वारदात को सुलझाया।

माननीय पुलिस अधीक्षक पानीपत श्री शंशाक कुमार सावन IPS जी के कुशल दिशा निर्देशानुसार कार्य करते हुए CIA-3 प्रभारी श्री INSP. अनिल छिल्लर ने अपनी टीम के साथ कार्य करते हुए दिनांक 13/14.01.2021 की रात को श्री चन्द्र कुमार सहगल पुत्र श्री धर्मपाल सहगल ( प्रधान अखिल स्वर्णकार संघ पानीपत) निवासी मकान न0 476/12 प्रताप बाजार नजदीक कलन्दर चौंक बादशाह ज्लैवर्स पानीपत के मकान से सोने , चान्दी वा नकदी की 70 लाख रु की चोरी करने की वारदात को सुलझाने मे बडी कामयाबी हासिल की तथा इस वारदात को अन्जाम देने के सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने मे बडी सफलता हासिल की है

नोट—इसके अलावा आरोपी सन्नी गंगोईया ने पानीपत मे अलग-2 स्थानों पर कुल 3 वारदातें करनी कबुल की है जिनमे
1.दिनांक 10.08.2020 को अमन पुत्र जयभगवान निवासी वीरजी मिठाई वाले के पास नजदीक काशीं मन्दिर पानीपत के मकान से सोने की करीब 30 से 35 तोले ज्वैलरी तथा 6 लाख रु नकदी चोरी की ।

  1. दिनांक 07.01.2021 को दिवान ज्वैलर्स नजदीक खेल बाजार पानीपत की दुकान जिसमे चोरी करते समय गैस खत्म होने के कारण गैस कटर को मौका पर ही छोडकर भाग गए थे और दुकान से चान्दी की लगभग 3 किलो ज्वैलरी चोरी की थी ।
  2. दिनांक 04.01.2021 को आशियाना पार्लर नजदीक वीर भवन चूंगी नजदीक किला पानीपत से एक टैब सैमसंग तथा एक मौबाईल फोन सैमसगं, DVR, चान्दी का रामदरबार वा 1500 रु करन्सी नोट चोरी किए थे ।

मु0न0 23 दिनांक 14.01.2021 धारा 457,380,120B IPC थाना किला पानीपत ।
आरोपियान—

  1. सन्नी उर्फ गंगोईया पुत्र विनोद कुमार निवासी वार्ड न0 10 राज कालोनी सब्जी मण्डी सनौली रोड पानीपत
  2. जितेन्द्र पुत्र दयानन्द गुप्ता निवासी मकान न0 2471 नजदीक आनन्द पार्क सै0 11/12 हुडा पानीपत ।
  3. सितारा पुत्री रिफाकत निवासी जगदीश नगर कुटानी रोड नजदीक सैफी लुहार का मकान पानीपत थाना किला पानीपत ।
  4. देवन्ती पत्नी दयानन्द गुप्ता निवासी मकान न0 2471 नजदीक आनन्द पार्क सै0 11/12 हुडा पानीपत ।
  5. गीता पुत्री दयानन्द गुप्ता निवासी मकान न0 2471 नजदीक आनन्द पार्क सै0 11/12 हुडा पानीपत ।

रिकवरी——

  1. अंगुठी सोना-18
  2. बडा चौकर तथा छोटा चौकर सोना
  3. बाजु बन्द
  4. जरकन हार + टोप्स
  5. मनचली
  6. दो छोटे हार
  7. तीन मंगल सुत्र
  8. 4 चैन
  9. दो मांग टीके, दो ब्रैसलेट, कानफुल झुमकी, 6 बाली, 19 आईटम टोप्स वगैरा सोना
  10. 4 लोकेट सोना, 5 कडे तथा चुडियां
    नोट —कुल वजन सोना बरामद—956.87 ग्राम तथा 2 लाख रु करन्सी नोट
    पुलिस टीम—1. INSP अनिल छिल्लर इन्चार्ज CIA-3 स्टाफ पानीपत, 2. ASI कृष्ण भनवाला 3. HC डिम्पी बूरा 4. सि0 सहदेव 5. सि0 प्रवेश कुमार 6. सि0 जसबीर 1382

तरीका वारदात
आरोपी सन्नी उर्फ गंगोईया शातिर किस्म का आदतन चोर है जिसके खिलाफ पहले भी 17 केस चोरी के तथा एक केस गिरोह बन्दी का तथा एक केस आर्म्स एक्ट का दर्ज है जो पीछले 7/8 महिनों से जेल से बाहर आने के बाद साथी आरोपी जितेन्द्र गुप्ता के सम्पर्क मे आया और जितेन्द्र तथा सन्नी उर्फ गंगोईया दोनो दुर्गा कालोनी शिव नगर बबैल रोड पानीपत मे कमरे के मकान मे साथ रहते थे । आरोपी जितेन्द्र ने करीब 4/5 महिने पहले ही एक कार न0 मार्का स्कोडा खरीदी थी जिसको वह बुकिंग मे चलाता था जितेन्द्र ने अपने पुरिवार के करीब 30 साल पुराने जानकार श्री चन्द्र सिंह सहगल मुदई मुकदमा हजा से मिलकर बताया कि उसने कार खरीद ली है और बुंकिग के लिए जब भी आपको जरुरत पडे तो आप मुझे बता देना कई बार जब मुदई चन्द्र कुमार सहगल को कार की जरुरत पडती तो फोन करके आरोपी जितेन्द्र को बुला लेता था आरोपी जितेन्द्र मुदई चन्द्र सहगल के मकान से भली भान्ति जानकार था कि कौन से कमरे मे कौन सोता है किसके पास कितनी ज्वैलरी होती है क्योंकी आरोपी जितेन्द्र का मुदई के परिवार वालों से अच्छा घरेलु सम्बन्ध था इसी का नजायज फायदा उठाते हुए करीब 15/20 दिन पहले आरोपी जितेन्द्र अपने साथी आरोपी सन्नी गंगोईया को अपनी मोटरसाईकिल पर बैठाकर मुदई चन्द्र सिंह का मकान दिखाकर लाया और आरोपी सन्नी ने वहां करीब 2/3 घन्टे रुककर अच्छी तरह से रैकी कि की कैसे और कहां से मकान के अन्दर दाखिल होया जा सकता है फिर आरोपी जितेन्द्र ने साथी आरोपी सन्नी गंगोईया को मकान का नक्शा बनाकर समझाया कि आपको कौन से कमरे से चोरी करनी है । लेकिन चोरी करने के बाद चोरी शुदा सामान को कौन और कैसे बेचेंगे इस समस्या को देखते हुए आरोपी जितेन्द्र ने अपनी माँ तथा बहन गीता को तथा आरोपी सन्नी उर्फ गंगोईया ने अपनी प्रेमिका सितारा को भी अपने प्लान मे शामील कर लिया और चोरी शुदा सामान को बराबर-2 हिस्सों मे बांटने पर राजी हो गए । दिनांक 13.01.2021 मुदई चन्द्र कुमार सहगल का आरोपी जितेन्द्र के पास फोन आया कि आज हम पूरा परिवार अपनी लडकी की ससुराल फरिदाबाद मे लोहडी का त्यौहार मनाने जाना है आप ठीक 2-30 PM पर गाडी लेकर आ जाओ फिर जितेन्द्र ने इस बारे अपने साथी आरोपी सन्नी गंगोईया तथा अपनी माता देवन्ती तथा बहन गीता को बतलाया और मुताबिक प्लान आरोपी जितेन्द्र मुदई चन्द्र कुमार सहगल के परिवार वालों को अपनी कार मे फरिदाबाद ले गया जहां पर लोहडी का त्योहार मनाने के बाद रात्रि समय 12 बजे जब मुदई चन्द्र कुमार सहगल के परिवार ने कहा कि चलो हमे अभी रात को ही वापिस पानीपत चलना है तो आरोपी जितेन्द्र ने फोन करके सन्नी उर्फ गंगोईया को बतलाया कि हम अभी चलने वाले हैं और हमे कम से कम 3 घन्टे लग जाएंगे वैसे भी आज धुन्ध (कोहरा) बहुत ज्यादा है और मै जानबुझकर गाडी धीमी चलाऊंगा आज सही मौका है आप अपना काम पूरा कर लो जब रात को आरोपी जितेन्द्र मुदई चन्द्र कुमार सहगल के परिवार वालों को लेकर पानीपत के आ रहा था तो बीच-2 मे आरोपी सन्नी गंगोईया फोन करके लोकेशन बारे पत्ताज्योंही कर रहा था मुताबिक प्लान सन्नी गंगोईया अपनी प्रेमिका सितारा को लेकर जितेन्द्र की मोटरसाईकिल पर बैठकर मुदई चन्द्र सहगल के मकान पर पहुंचा जहां पर पूर्व योजना के अनुसार सितारा ने निगरानी का काम किया और आरोपी सन्नी गंगोईया ने मकान की पीछली गली बन्द पडी दुकानों पर चढकर छत के रास्ते मकान के अन्दर दाखिल होकर चन्द्र कुमार सहगल के बैडरुम की पेचकस वा प्लास की मदद से ग्रिल उखाडकर मकान की छत पर रख आया ताकि चोरी का शक किराएदारों पर जाए और सन्नी उर्फ गंगोईया ने मुदई चन्द्र सहगल के बैडरुम मे बने स्टोर रुम के अन्दर से लकडी की अलमारी की दराजों मे रखे सोने के जेवर वजन करीब 950 ग्राम जिसमें सोने के कडे, हार, सोने की चैन, झुमके , टोप्स इत्यादी शामील हैं तथा स्टोर रुम के अन्दर रखी लोहा अलमारी से 2 लाख रु करन्सी नोट चोरी करके जिस रास्ते से मकान के अन्दर घुसा था उसी रास्ते बाहर निकल गया अगले दिन सुबह समय करीब 7 बजे जब आरोपी जितेन्द्र अपने मकान किराया पर पहुंचा तो वहां पर सन्नी वा इसकी प्रेमिका सितारा दोनों मिले जहां पर दोनों ने बताया कि आज रात को अच्छी खासी ज्वैलरी तथा नकदी हाथ लगी है फिर तीनों जितेन्द्र की कार मे बैठकर जितेन्द्र के मकान पर पहुंचे जहां पर जितेन्द्र की माँ देवन्ती तथा गीता मिली उनको भी तीनों ने सारी बातें बतलाई और पूर्व योजना के अनुसार चोरी शुदा समान को बराबर-2 कुल पांच हिस्सों मे बांट लिया लेकिन आरोपिगण इससे पहले की चोरी शुदा सामान को बाजार मे बेच पाते पुलिस द्वारा पकडे गए तथा चोरी शुदा सामान को पुलिस ने बरामद कर लिया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here