जम्मू :बसोहली में चूड़ामणि संस्कृत संस्थान गुरुकुल का शुभारंभ

जम्मू, जनवरी 15:

बसहोली की पवित्र धरती पर आज कन्या पूजन एवं हवन यज्ञ कर चूड़ामणि संस्कृत संस्थान गुरुकुल का शुभारंभ हो गया।

देववाणी संस्कृत के प्रसिद्ध विद्वान् स्वर्गीय डॉ. उत्तम चंद शास्त्री पाठक (आयुर्वेदाचार्य) जी का संकल्प पूरा हुआ,उन्होंने सन् 2006 ई. बसहोली में चूड़ामणि संस्कृत गुरुकुल में निःशुल्क विद्यार्थियों को देववाणी संस्कृत का अध्ययन करवाना प्रारम्भ किया था | अब आज उस चूड़ामणि संस्कृत संस्थान (गुरुकुल) को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त हुई है और आज पंद्रह जनवरी सन् 2021ई. शुक्रवार को स्वर्गीय डॉ उत्तम चंद शास्त्री पाठक (आयुर्वेदाचार्य) जी की 98वीं जयंती पर चूड़ामणि संस्कृत गुरुकुल का शुभारम्भ हुआ यह अपने आप में ऐतिहासिक कदम है।

स्वर्गीय डॉ. उत्तम चंद शास्त्री पाठक (आयुर्वेदाचार्य) जी के इस संकल्प को उनके पुत्र शक्ति पाठक जी द्वारा पूरा किया गया है। वहां भव्य भवन निर्माण हो चुका है | यहाँ निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी तथा कक्षा छठी से कक्षा बारहवीं तक का पठन पाठन होगा।

इस अवसर पर संस्कृत भारती से प्रताप सिंह,आशुतोष भट्टाचार्य,शक्ति पाठक जी,आचार्य सुरेन्द्र शर्मा,आचार्य अंकुश शर्मा,आचार्य गुरमीत शर्मा ,आचार्य महेंद्र ,आचार्य राज कुमार, शिव पाधा आदि उपस्थित रहे।

जयतु संस्कृतम् जयतु भारतम् ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here