हरियाणा गो सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए
हरियाणा को बेसहारा गोवंश मुक्त बनाने के अभियान को गति देते हुए हरियाणा गो सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने पलवल में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिले की किसी भी सड़क पर आवारा गोवंश दिखाई नहीं देना चाहिए। सरकार और आयोग मिलकर गोवंश के संरक्षण, पुनर्वास और संवर्धन के लिए ठोस कदम उठा रहे हैं।
बैठक में गोशालाओं की व्यवस्थाओं, टैगिंग, टीकाकरण, अनुदान, बिजली सब्सिडी और पोर्टल योजनाओं की समीक्षा की गई। घायल अथवा बेसहारा गोवंश के लिए 1962 हेल्पलाइन के उपयोग पर जोर दिया गया।
श्रवण गर्ग ने गोवंश से जुड़े उत्पादों की मार्केटिंग बढ़ाने के लिए गौशाला संचालकों को प्रशिक्षण देने, ई-रिक्शा उपलब्ध कराने और गो तस्करी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने सभी निर्देशों के प्रभावी क्रियान्वयन का आश्वासन दिया।