पलवल, होडल और हथीन के न्यायिक परिसर में 13 दिसंबर 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह अदालत विशेष रूप से उन मामलों के लिए है जिनका निपटारा आपसी समझौते और सहमति के आधार पर किया जा सके।
राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से बैंक लोन, मोटर एक्सीडेंट, एनआई एक्ट, फौजदारी, रेवेन्यू और वैवाहिक विवादों सहित कई लंबित मामलों का शीघ्र और सुलभ निपटारा किया जा सकेगा। इसमें पक्षकार स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से शामिल हो सकते हैं।
इस अवसर पर कुल 6 बैंचें लगाई जाएंगी। पलवल के लिए प्रधान जज फैमिली कोर्ट पायल मित्तल, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुकिर्ती और जेएमआईसी आकृति वर्मा व पीयूष गाखर; हथीन के लिए जेएमआईसी विनय ककरान; होडल के लिए जेएमआईसी विवेक कुमार की बैंच जिम्मेदार होगी।
सीजेएम एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरीश गोयल ने बताया कि लोक अदालत में दोनों पक्षों की सहमति से विवाद का निपटारा किया जाएगा। इससे लोगों को शीघ्र न्याय, समय की बचत और अंतिम समाधान जैसी सुविधा प्राप्त होगी।