पलवल की अनाज मंडी में आयोजित पदभार ग्रहण समारोह में मार्केट कमेटी के नव-नियुक्त चेयरमैन पंकज विरमानी और वाइस चेयरमैन मुकेश सिंगला ने औपचारिक रूप से अपनी ज़िम्मेदारियों का कार्यभार संभाला। इस अवसर पर हरियाणा सरकार के खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता तथा कानून-विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला समेत वरिष्ठ अधिकारियों और स्थानीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
जनसमूह को संबोधित करते हुए मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार किसान, मजदूर, आढ़तियों और छोटे व्यापारियों के जीवन स्तर को बेहतर करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि मंडियों को आधुनिक, पारदर्शी और तकनीकी रूप से अधिक सक्षम बनाने की दिशा में कई कदम उठाए गए हैं, जिनका सीधा लाभ किसानों और उपभोक्ताओं तक पहुंच रहा है।
गौतम ने उम्मीद जताई कि नए चेयरमैन के नेतृत्व में पलवल मंडी में व्यवस्थाओं, सुविधाओं और व्यापारिक पारदर्शिता को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि बाजार समितियां किसानों और खरीदारों के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी की भूमिका निभाती हैं, इसलिए समिति की मजबूती से प्रदेश की कृषि अर्थव्यवस्था को भी लाभ होता है।
जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला ने भी नव-नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि पंकज विरमानी अपने अनुभव और ऊर्जावान नेतृत्व के साथ मंडी की कार्यप्रणाली में सकारात्मक बदलाव लाएंगे।
पंकज विरमानी ने भरोसा दिलाया कि वे मंडी के विकास, सुविधाओं के विस्तार और हितधारकों की समस्याओं के समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे। उन्होंने कहा कि किसान, व्यापारी और आढ़ती मंडी व्यवस्था की रीढ़ हैं और सभी के सहयोग से मंडी को और बेहतर बनाया जाएगा।
कार्यक्रम में कई विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, मंडी कर्मचारी, किसान संगठनों के सदस्य और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।