इंडीग्रिड कंपनी के साथ कैंपस प्लेसमेंट में चयनित छात्र
सोनीपत, 19 दिसंबर। राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सोनीपत में इंडीग्रिड कंपनी द्वारा संयुक्त कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस ड्राइव में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिप्लोमा के अंतिम वर्ष के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। चयन प्रक्रिया के बाद सात विद्यार्थियों का सफल चयन हुआ, जबकि एक छात्र को वेटलिस्ट में रखा गया।
चयनित छात्रों को इंडीग्रिड कंपनी की ओर से 3 लाख रुपये वार्षिक पैकेज की पेशकश की गई है। चयनित विद्यार्थियों में आकाश, दिशा, देव, सुमित, सौरव, सागर और दीक्षा शामिल हैं।
संस्थान के प्राचार्य प्रवेश सांगवान ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे प्लेसमेंट अवसर छात्रों को उद्योग से जोड़ने में सहायक होते हैं। उन्होंने संस्थान की ओर से गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा और बेहतर रोजगार अवसर उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता दोहराई। इस अवसर पर प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट से जुड़े अधिकारी भी मौजूद रहे।