चिरावटा गांव में स्वर्गीय राकेश गौतम का अंतिम संस्कार, परिजनों और लोगों ने दी श्रद्धांजलि।
पलवल में खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम के चचेरे बड़े भाई राकेश गौतम का हृदय गति रुकने से निधन हो गया। बुधवार को उनका अंतिम संस्कार गांव चिरावटा के श्मशान घाट में विधि-विधान से संपन्न हुआ। प्रदेशभर से पहुंचे सामाजिक, राजनीतिक व प्रशासनिक प्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि दी। मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि यह परिवार के लिए अत्यंत गहरी क्षति है, जिसकी भरपाई संभव नहीं।