पलवल में आयोजित समाधान शिविरों ने नागरिकों की समस्याओं को तेजी से सुलझाने में अहम भूमिका निभाई है। सोमवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार में हुए शिविर में नगराधीश अप्रतिम सिंह ने लोगों की शिकायतें सुनी और संबंधित विभागों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश जारी किए।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार हर जिले में सप्ताह में दो दिन – सोमवार और गुरुवार – को समाधान शिविर आयोजित किए जाते हैं, जिनमें प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहकर समस्याओं का मौके पर निपटारा सुनिश्चित करते हैं।
सोमवार को उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ के मार्गदर्शन में आयोजित शिविर में राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, परिवार पहचान-पत्र, पेंशन, शिक्षा भत्ता, शमलात भूमि, जमाबंदी संशोधन, बिजली बिल, प्रॉपर्टी आईडी व पुलिस से संबंधित कई मामलों पर सुनवाई हुई।
नगराधीश ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत का समाधान तय समय सीमा में किया जाए तथा रिपोर्ट समाधान पोर्टल पर अपडेट की जाए।
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे जिला और उपमंडल स्तर पर आयोजित होने वाले शिविरों में शामिल होकर अपनी लंबित शिकायतों का समाधान करवाएं।
शिविर में डीएसपी अनिल कुमार, जिला राजस्व अधिकारी बलराज सिंह दांगी, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।