देवडू और गढ़ी ब्रह्मणान में ध्वस्त की गई अवैध कॉलोनियां
सोनीपत जिले में अवैध कॉलोनियों के बढ़ते चलन पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। उपायुक्त सुशील सारवान के निर्देशानुसार जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) अजमेर सिंह के नेतृत्व में अवैध निर्माणों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 13 जनवरी को गांव देवडू और गढ़ी ब्रह्मणान में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों पर बड़ी कार्रवाई की गई।
डीटीपी अजमेर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव देवडू की राजस्व संपदा में करीब 12 एकड़ तथा गांव गढ़ी ब्रह्मणान की राजस्व भूमि में लगभग 10 एकड़ क्षेत्र में बिना अनुमति कॉलोनियां विकसित की जा रही थीं। कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर तीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया। इस दौरान 03 बाउंड्री वॉल, 30 डीपीसी, सीमेंटेड टाइल्स से बनी सड़कें और कच्चे रास्तों का नेटवर्क पूरी तरह तोड़ दिया गया।
डीटीपी ने आम नागरिकों से अपील की कि वे अवैध कॉलोनियों में प्लॉट खरीदने से बचें। उन्होंने कहा कि ऐसी कॉलोनियों में सरकार की ओर से सड़क, पानी, सीवरेज और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जातीं, जिससे लोगों की जीवनभर की कमाई खतरे में पड़ जाती है। उन्होंने नागरिकों को सलाह दी कि जमीन या प्लॉट खरीदने से पहले संबंधित कॉलोनी की सरकारी स्वीकृति अवश्य जांच लें।
उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में यदि कोई व्यक्ति अवैध कॉलोनी विकसित करता पाया गया, तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए नागरिक जिला नगर योजनाकार कार्यालय, एचएसवीपी कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-15, सोनीपत में संपर्क कर सकते हैं।