सोनीपत के निजामपुर खुर्द में अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई करती एसएमडीए टीम
सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण (एसएमडीए) ने जिले में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए खरखौदा क्षेत्र के गांव निजामपुर खुर्द और सोहटी में विकसित की जा रही गैरकानूनी कॉलोनियों को गिरा दिया। जिला नगर योजनाकार नीलम शर्मा ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार प्रारंभिक स्तर पर ही अवैध निर्माणों को समाप्त किया जा रहा है।
कार्रवाई के दौरान कच्चे रास्ते और डीपीसी निर्माण ध्वस्त किए गए। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की कि प्लॉट खरीदने से पहले कॉलोनी की वैधता अवश्य जांचें, ताकि भविष्य में नुकसान से बचा जा सके।