राजीव कॉलोनी सेक्टर-18 में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए BMR स्कूल के पास 3.5 लाख रुपये की लागत से बने नए ट्यूबवेल का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में भाजपा नेता अमन गोयल ने कहा कि यह सुविधा लंबे समय से चली आ रही जल समस्या का स्थायी समाधान प्रदान करेगी।
उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने इसे सरकार के उस संकल्प से जोड़ा जिसमें हर परिवार तक स्वच्छ जल पहुंचाने की प्रतिबद्धता शामिल है। इस अवसर पर क्षेत्रीय नेताओं और समाजसेवियों ने कहा कि नई जल सुविधा से हजारों परिवारों को राहत मिलेगी और आने वाले समय में इस तरह के विकास कार्य और तेज़ी से आगे बढ़ाए जाएंगे।