Home Tags # फरीदाबाद

Tag: # फरीदाबाद

निर्बाध संपन्न हुई सीईटी परीक्षा :- डीसी विक्रम सिंह

फरीदाबाद, 06 नवम्बर। डीसी  विक्रम सिंह ने कहा कि फरीदाबाद में आज रविवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा प्रथम बैच मॉर्निग सैशन में  सीईटी-2022 की परीक्षा में 15090 परीक्षार्थियों ने और 15423 परीक्षार्थियों ने ईवनिंग सैशन में  लिखित परीक्षा दी है। प्रथम बैच में 62.71 वहीं दूसरे बैच में 64.10 प्रतिशत परीक्षार्थियो ने लिखित परीक्षा दी है।

हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना राशि में की बढ़ोतरी...

फरीदाबाद, 04 अक्टूबर। डीसी विक्रम ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को दी जाने वाली शगुन राशि में बढ़ोतरी की है। योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जाति के परिवारों को कन्यादान के तौर पर अब 71 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। इस योजना के तहत शगुन के तौर पर 66 हजार रुपए की राशि शादी के अवसर पर तथा 5 हजार रुपए की राशि शादी के 6 माह के अन्दर-अन्दर शादी रजिस्ट्रेशन कार्यालय में आवेदन जमा करवाने के उपरान्त दी जाएगी।

पोषण अभियान के तहत बल्लभगढ़ शहरी ब्लॉक में आयोजित की अलग-अलग...

फरीदाबाद/बल्लभगढ़,13 सितम्बर। डीसी विक्रम के कुशल मार्गदर्शन में सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आज मंगलवार को पोषण माह के दौरान चलाए जा रहे पोषण अभियान के तहत बल्लभगढ़ शहरी ब्लॉक में अलग-अलग प्रतियोगिताओं व जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं व बच्चों को पोषक तत्वों से भरपूर आहार लेने के लिए प्रेरित किया गया। आज पंचायत भवन बल्लभगढ़ में पोषण मेले का आयोजन किया गया। जिसमें रेसिपी प्रतियोगिता तथा साइकिल रैली सहित अन्य जागरूकता संबंधी गतिविधियां आयोजित की गई।

महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा गांव पियाला व...

फरीदाबाद, 01 अगस्त। डीसी जितेन्द्र यादव के कुशल मार्गदर्शन में सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आज जिला फरीदाबाद के गांव पियाला व अरवा में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तीज महोत्सव का त्यौहार मनाया गया। तीज महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में बल्लभगढ़ के बीडीपीओ अजीत सिंह ने शिरकत की जब जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर विधायक नयनपाल रावत की पत्नी ने की शिरकत।

आज से आधार कार्ड के साथ जुङवाए वोटर आईडी : डीसी...

फरीदाबाद, 01 अगस्त। उपायुक्त कम जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र यादव ने आज लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मंत्रणा बैठक आयोजित की। जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र यादव ने कहा कि भारत का चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार आज से वोटर आईडी कार्ड को आधार से जोड़ने के लिए एक अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य मतदाताओं की पहचान स्थापित करना और मतदाता सूची में प्रविष्टियों को प्रमाणित करने के साथ-साथ उनकी पहचान करना है। इसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि अपने अपने विधान सभा क्षेत्रों में वार्ड वाइज कार्यकर्ताओं को बीएलओ के साथ तालमेल करके सभी मतदाताओं को उनके आधार कार्ड के साथ लिंक अवश्य करवाए।

सुनील कुमार को मंडल महामंत्री बनाए जाने पर बधाई देते हुए...

फरीदाबाद, 23 जुलाई। फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र गुप्ता के आशीर्वाद से मंडल अध्यक्ष सचिन शर्मा ने सुनील कुमार को भारतीय जनता पार्टी का ओल्ड फरीदाबाद मंडल का महामंत्री नियुक्त किया। इस अवसर पर उनके साथ अकील सलमानी, सरजू आहूजा, अजीत नंबरदार, मनोज मंगला, विजय मेहता, श्रीचंद गौतम महामंत्री, साहिल मेवाती, अनस खान, नीरज शर्मा, नीरज मेहता एवं टोनी पहलवान मौजूद रहे। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि सुनील कुमार जैसे युवा पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। हमेशा जनता के साथ जुड़े रहते हैं और रोटी बैंक जैसी सेवाएं सुचारू रूप से चला रहे हैं, ताकि कोई भूखा न रहे। सुनील कुमार ने अपनी नियुक्ति पर भाजपा के केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक नरेंद्र गुप्ता, राजेश नागर, सीमा त्रिखा, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव अजय गौड़, जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा एवं मंडल अध्यक्ष सचिन शर्मा का आभार जताया और कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसको पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ निभाऊंगा। विधायक नरेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में चौतरफा विकास कार्य हो रहे हैं। क्षेत्र की जनता की तरफ से हम लोकप्रिय विधायक नरेंद्र गुप्ता का आभार व्यक्त करते हैं और उम्मीद करते हैं विकास कार्यों की गति इसी प्रकार चलती रहे। इस अवसर पर सुनील कुमार के बड़े भाई एवं समाजसेवी टोनी पहलवान तथा सरजू आहूजा ने सुनील कुमार की नियुक्ति पर उनको बधाई दी और कहा कि फरीदाबाद विधानसभा में जन कल्याण के कार्यों में और ज्यादा तेजी आएगी। सुनील कुमार एक जिम्मेदार पार्टी कार्यकर्ता की भूमिका निभाते हुए जन-जन की समस्याओं को विधायक तक पहुंचाने का काम करेंगे और उनका समाधान सुनिश्चित करेंगे।

पड़ोसी की गलती से मकान को हुए नुकसान का खामियाजा रिटायर्ड...

फरीदाबाद, 03 जुलाई । डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सेक्टर-14 निवासी सेवानिवृत्त कर्नल वीके मलिक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एचएसवीपी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस पड़ोसी की गलती की वजह से बुजुर्ग कर्नल के मकान को नुकसान हुआ है उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए । उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों ने मकान की एनओसी दी है अगर वह दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ 4 सीट भी की जाए। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला रविवार को सेक्टर-12 स्थित कन्वेंशन सेंटर में जिला परिवेदना एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

जल शक्ति अभियान-2 को बेहतर क्रियान्वयन करें अधिकारी : ज्वाइंट सेक्रेटरी...

फरीदाबाद, 02 जुलाई। भारत सरकार के ज्वाइंट सेक्रेटरी श्रीनिवास दण्डा ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में जिला फरीदाबाद में जल शक्ति अभियान-2 का अधिकारी बेहतर क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें। जल शक्ति अभियान के तहत जिस विभाग को जो जिम्मेदारी मिली है, उस जिम्मेदारी का बेहतर क्रियान्वयन धरातल पर सुनिश्चित हो। अधिकारी अपने विभागों से संबंधित टारगेट को निर्धारित समय पर पूरा करें।

फरीदाबाद में बुधवार को कोविड-19 के 57 पॉजिटिव मामले आए

फरीदाबाद, 22 जून। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि जिला में आज बुधवार को कोरोना वायरस के 57 मामले पॉजिटिव आए हैं। जबकि अच्छी बात यह है की 82 लोगों को ठीक होने पर घर भेज दिया गया है। वहीं जिला में कोरोना का रिकवरी रेट भी 98.88 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

दिव्यांगजनों ने भी किया आठवें अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर योगाभ्यास : डीसी...

फरीदाबाद, 21 जून। आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर महासचिव हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ श्रीमती रंजीता मेहता मानद के निर्देशानुसार एवं जिला बाल कल्याण परिषद फरीदाबाद उपायुक्त कम अध्यक्ष जितेंद्र यादव के कुशल नेतृत्व में परिषद द्वारा आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजित किया गया।
- Advertisement -

MOST POPULAR