Home Tags #बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ

Tag: #बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ

फरीदाबाद : स्वास्थ्य विभाग की टीम को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध...

फरीदाबाद, 8 अगस्त। जिला में उपायुक्त जितेंद्र यादव के दिशा निर्देश पर सरकार द्वारा हिदायतों के अनुसार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को मजबूत करते हुए स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की टीम को मिली एक और कामयाबी मिली है। सिविल सर्जन डा विनय गुप्ता को सूचना मिली कि दिल्ली के विकास नगर के रनहोला इलाके मे अवैध लिंग जांच का धंधा फल फूल रहा है। जहां दलाल पूनम व रजनी फरीदाबाद से भी गर्भवती स्त्रियों को लिंग जांच के लिए ले जाती हैं। डिप्टी सीएमओ डा हरीश आर्य ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्राप्त सूचना के अनुसार डिकॉय ग्राहक तैयार कर पूनम से संपर्क साधा और 32000 में सौदा तय कर लिया।

फरीदाबाद : महावारी के दौरान स्वच्छता व मिथक धारणाओं के लिए...

फरीदाबाद, 23 फरवरी। आज मंगलवार को सराय ख्वाजा, फरीदाबाद के वरिष्ठ राजकीय स्कूल में एसडीएम जितेंद्र कुमार के मार्गदर्शन तथा महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी मीरा द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत लड़कियों को माहवारी जागरूक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप में डब्ल्यूसीडीपीओ मीरा द्वारा माहवारी के दौरान स्वच्छता रखने व मिथ्या धारणाओं से दूर रहने बारे विस्तार से बताया गया इसके अतिरिक्त वन स्टॉप सेंटर से मीनू यादव द्वारा वन स्टॉप सेंटर के सभी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई जिला बाल संरक्षण इकाई की तरफ से अर्पणा द्वारा पोक्सो एक्ट की विस्तार से जानकारी दी गई इस दौरान 80 लड़कियां और स्कूल के अध्यापक व प्रिंसिपल उपस्थित रहे सुपरवाइजर कृष्णा और सुनीता दहिया द्वारा पौष्टिक आहार लेने सैनेटरी नैपकिन का प्रयोग बारे बताया गया सभी लड़कियों को फल वितरित किए गए।

फरीदाबाद : जिला में उपायुक्त यशपाल के दिशा निर्देशों अनुसार...

फरीदाबाद : बल्लभगढ़,4 फरवरी। जिला में उपायुक्त यशपाल के दिशा निर्देशों अनुसार और उपमंडल में एसडीएम अपराजिता के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण जागरुकता और बेटी बचाओ, बेटी पढाओ अभियान नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जोर शोर से चलाया जा रहा है। जागरुकता अभियान उपमंडल के गांव बहबलपुर, लाडौली, शाहपुर कलां में महिला पंच और अन्य जनप्रतिनिधियों की अध्यक्षता में आयोजित किए गए। डब्लुसीडीपीओ शकुंतला रखेजा ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार जिला में लोगों को पोषण के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इससे महिलाएं प्रेरित होकर इन बातों का जीवन में ढालने का प्रयास करेंगी। डब्ल्यूसीडीपीओ शकुंतला रखेजा ने बताया कि पोषण अभियान के तहत विभाग द्वारा लोगों में स्वच्छता और स्वच्छ खानपान के प्रति जागरूक करना तथा गर्भवती व दूधमाता महिलाओं के खानपान तथा बच्चों के खान-पान,सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार बच्चों व गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण करवाने और महावारी के दौरान किशोरियों व महिलाओं को खानपान एवं स्वयं की स्वच्छता के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पोषण जागरूकता अभियान के प्रति लोगों में अधिक से अधिक खानपान तथा रहन-सहन में स्वच्छता और सात्विकता के प्रति जागरूक करना है।जागरुकता अभियान में पोषण के पांच सूत्र सूनहरे हजार दिन,पौष्टिक आहार, एनिमिया, डायरिया, स्वच्छता एवं साफ सफाई बारे विस्तार पूर्वक बताया।

फरीदाबाद : मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सीएमजीजीए के प्रोजेक्ट...

फरीदाबाद, 02 फरवरी। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सीएमजीजीए के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राकेश गुप्ता की अध्यक्षता में होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में आज जिला प्रशासन के अधिकारियों की आज लघु सचिवालय के सभागार कक्ष में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में राकेश गुप्ता प्रोग्राम डायरेक्टर सीएमजीजीए ने अंत्योदय, सरल, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, सीएम विंडो, सक्षम हरियाणा, इम्प्लीमेंटेशन ऑफ पोस्को एक्ट, प्रिवेंटिग सेक्सुअल हरासमेंट, ई-फाइलिंग जैसे विषय पर सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ई-पेपर फाइलिंग के मामले में जिला फरीदाबाद का कार्य संतुष्टि जनक है और लगभग सभी कार्य ई-फाइलिंग के माध्यम से हो रहे हैं। इस कार्य को अधिकारी इम्प्लीमेंटेशन, नम्बर ऑफ़ यूजर, स्कोर कार्ड को ध्यान में रखते हुए सुचारु रूप से करते रहें। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के विषय पर उन्होंने कहा कि लिंगानुपात को ध्यान में रखते हुए अधिकारी आंकड़ों का ध्यान रखें ताकि लिंगानुपात का आंकड़ा किसी भी सूरत में काम ना हो ना होने पाए। उन्होंने पिछले वर्ष एमटीपी व पीएंडडीटी हेतु मारी गई जांच 12 रेडो की सराहना की और इसमें इस वर्ष और तीव्रता लाने के निर्देश दिए। अंत्योदय सरल पर उन्होंने विजन ओर ऑब्जेक्ट को ध्यान में रखते हुए टिकटिंग परफॉर्मेंस पर ध्यान देने को कहा, उन्होंने कहा कि इंप्लीमेंटेशन ऑफ पोस्को एक्ट में जिला का कार्य अच्छा रहा जिसके लिए उन्होंने अधिकारियों की सराहना की, ऑर्गेन डोनेशन एंड ट्रांसप्लांट हेतु उन्होंने जिला अधिकारीयो को निर्देश दिए। उन्होंने वन स्टॉप सेंटर के लिए स्टाफ, बिल्डिंग, फैसिलिटी को जल्द पूरा करवाने हेतु अधिकारियों से कहा ताकि संबंधित लोगों को इसका लाभ दिए जा सके। पोश प्रिवेंटिव ऑफ़ सेक्सुअल हैरेसमेंट के लिए उन्होंने कहा कि वर्कप्लेस पर विभागों में कमेटी बनाई जाए ताकि महिलाओं के मान सम्मान को बनाए रखा जा सके और इस संबंध में किसी प्रकार की शिकायतो का महिलाओं को सामना न करना पड़े।

फरीदाबाद : बदरपुर सैद गांव में मनाया बेटी जन्मोत्सव

फरीदाबाद, 23 जनवरी। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जिला में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जागरूकता अभियान लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। इन्हीं कार्यक्रमों की श्रंखला में शनिवार को बालिका दिवस के अवसर पर बदरपुर सैद गांव में बेटी जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

फरीदाबाद : बल्लभगढ़/हरियाणा के कैबिनेट मंत्री पण्डित मूलचंद शर्मा ने सरकार...

फरीदाबाद : बल्लभगढ़,18 जनवरी।हरियाणा के कैबिनेट मंत्री पण्डित मूलचंद शर्मा ने सरकार के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे को सफल बनाते हुए महिलाओं के सम्मान में एक और उदाहरण पेश किया है। जी हां हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के अनुरोध पर हरियाणा सरकार ने बल्लभगढ़ सेक्टर- 2 के राजकीय महिला कॉलेज का नाम स्वर्गीय श्रीमती सुषमा स्वराज के नाम पर रखने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री पण्डित मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ के राजकीय कन्या महाविद्यालय का नाम देश की भारतीय राजनीति मैं अपने जीवन के योगदान देने वाली महान आत्मा स्वर्गीय श्रीमती सुषमा स्वराज के नाम पर रखने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार प्रकट किया है और खुशी जाहिर की है ।
- Advertisement -

MOST POPULAR