Home Tags #महिला एवं बाल विकास विभाग

Tag: #महिला एवं बाल विकास विभाग

फरीदाबाद : अंध विद्यालय NIT-3 फरीदाबाद में महिला एवं बाल विकास...

फरीदाबाद, 02 सितंबर। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे पोषण सप्ताह के दौरान गुरुवार को अंध विद्यालय NIT-3 फरीदाबाद में महिला एवं बाल विकास विभाग एवं जिला समाज कल्याण विभाग की तरफ से मनाये जा रहे पोषण माह एवं मात्र वंदना सप्ताह में एक जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में महिलाओं को पोषण के पांच सूत्र बताए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी अनीता शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में एनीमिया से रोकथाम, साफ़ सफाई का ध्यान रखना, पोष्टिक आहार, योग करने के लाभ एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत मिलने वाले 5000/- के लाभ के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में सुशीला जिला समाज कल्याण अधिकारी फरीदाबाद, जिला समन्वयक श्रीमती विकल लोहिया एवं गीतिका सब्बरवाल सहित एनएबी स्टाफ उपस्थित था।

फरीदाबाद : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ प्रत्येक लाभार्थी तक...

फरीदाबाद, 31 मार्च। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिता शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदनायोजना महिलाओं के लिए एक बेहतरीन योजना है। हमें अधिक से अधिक महिलाओं को इस योजना का लाभ दिलाना है। इस योजना के तहत हमें उन क्षेत्रों को भी कवर करना है, जो नॉन आईसीडीएस क्षेत्र हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ सभी तक पहुंचाने के उद्देश्य से चिकित्सा अधिकारियों, एएनएम व आशा वर्करों के प्रशिक्षण शिविर में संबोधित कर रही थीं।

फरीदाबाद :बौद्धिक व रचनात्मक विकास को समर्पित रहा महिला एवं बाल...

फरीदाबाद, 24 मार्च । महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे सुपरवाईजर एवं सीडीपीओ प्री स्कूल ट्रैनिंग कार्यक्रम के दूसरे दिन सर्वांगीण विकास विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना ऐ मालिक तेरे बंदे हम से शुरुआत हुई। इसके पश्चात सर्वांगीण विकास विषय पर प्रतिभागियों के लिए एक बौद्धिक सेमिनार आयोजित किया गया।

फरीदाबाद (बल्लभगढ़) : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कुपोषण मुक्त...

फरीदाबाद (बल्लभगढ़), 17 मार्च। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कुपोषण मुक्त हरियाणा बनाने की ओर सकारात्मक दिशा में सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसमें पोषण के 5 सूत्र जैसे कि बच्चे के पहले हजार दिन एनीमिया, डायरिया हाथ धोना और साफ-सफाई तथा पौष्टिक आहार विविधताओं से युग संपूर्ण योजनाओं के प्रति जागरूक किया जाएगा।

फरीदाबाद : महिला एवं बाल विकास के अंतर्गत गत दिवस महिला...

फरीदाबाद, 11 मार्च। महिला एवं बाल विकास के अंतर्गत गत दिवस महिला एवं बाल विकास फरीदाबाद शहरी परियोजना संत नगर क्षेत्र में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ के तहत साइकिल रैली व शपथ का आयोजन किया गया। जिससे एरिया की लड़कियों ने प्रतिभागिता की सुनीता दहिया सुपरवाईजर द्वारा साइकिलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित महिला एवं युवतियों को विभाग के माध्यम से चलाई जा रही गतिविधियों की जानकारी देकर जागरूक किया। इस अवसर पर बेटी बचाओ-बेटी पढाओ के स्लोगन साइकिल पर लगाकर एरिया में प्रचार किया गया। यह कार्यक्रम मीरा सीडीपीओ की देख रेख में चल रहा है। रैली में आई हुई लडकियों व महिलाओं को फल व लड्डु वितरित किये गये।

फरीदाबाद : फरीदाबाद में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला...

फरीदाबाद, 03 फरवरी। आज जिला सिविल अस्पताल स्थित “सखी” वन स्टॉप सेंटर, फरीदाबाद में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी अनीता शर्मा के सौजन्य से “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस-सप्ताह” के अंतर्गत महिलाओं को “Fitness and Health” के विषय में सरकारी अस्पताल की स्त्री विशेषज्ञ डॉ. अरुणा गोयल द्वारा जानकारी दी गयी तथा अनीमिया कैंप लगवाया गया, जिसमें महिलायों का हिमोग्लोबिन टेस्ट करवाया गया। इस समारोह में जिला संरक्षण अधिकारी हेमा कौशिक, शकुन्तला रखेजा, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी मीरा, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर पोषण अभियान गीतिका, केंद्र प्रशासिका, वन स्टॉप सेंटर, फरीदाबाद मीनू आदि के अलावा अन्य महिलाओं द्वारा भी हिस्सा लिया गया। इस कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथि गणों द्वारा महिलाओं को जागरूक किया गया। गीतिका द्वारा महिलायों में होने वाली खून की कमी को रोकने तथा उनके उपचारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। वन स्टॉप सेंटर व महिला हेल्पलाइन नंबर 181 के फायदों के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अन्य सभी अतिथि गणों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में महिलाओं को दी जाने वाली सभी सुविधायों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर सीएमजीजीए रुपाला सक्सेना भी मौजूद रही।

फरीदाबाद : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढाओ...

फरीदाबाद (बल्लभगढ़), 23 फरवरी। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान के तहत सूपरवाइजर पूनम, सुनीता रावत, शीला देवी की सयुंक्त अध्यक्षता में बल्लभगढ़ के गुरुग्राम नहर एरिया की सैक्टर-4 की झुग्गियों में आज मंगलवार को बेटियों के जन्मदिन पर कुआं पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बेटियों के जन्मदिन पर माताओं को सम्मानित किया गया और उन्हें सरकार की तरफ से बेटी के जन्म पर बधाई दी गई।

फरीदाबाद : महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम कम...

फरीदाबाद बल्लभगढ़,12 फरवरी :महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम कम डब्ल्यू सीडीपीओ अनीता शर्मा ने बताया कि आंगनबाड़ी वर्करों को अपने आसपास के एरिया में होने वाले लिंग जांच व कन्या भ्रूण हत्या की जानकारी देने पर सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार तीस हजार रुपये की धनराशि इनाम स्वरूप प्रदान की जाएगी और यह जानकारी गुप्त रखी जाएगी।उन्होंने बताया कि यदि कोई लाभार्थी किसी समय गलत तथ्यों के आधार पर आपकी बेटी, हमारी बेटी स्कीम का पंजीकरण करवा लेते है या लाभ प्राप्त कर लेते है, तो धोखाधड़ी की पुष्टि हो जाने पर उसकी सदस्यता रद्द करके सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार उचित कानून कार्रवाई भी अमल में लाई जाती है। उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा उपायुक्त यशपाल के दिशा निर्देशों अनुसार और उपमंडल में एसडीएम अपराजिता के मार्गदर्शन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है। अनीता शर्मा ने बताया कि बेटियों के जन्मोत्सव कार्यक्रम में महिलाओं को आपकी बेटी हमारी बेटी सकीम बारे भी जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा महिलाओं को कन्या भ्रूण हत्या रोकने, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, बेटी बेटा बेटी में भेद को रोकने और बेटियों को बचाना व सुरक्षा प्रदान करने बारे जागरूक किया जा रहा है। पोषण अभियान के तहत भी महिलाओं को अच्छे पोषण व पोषण के 5 सूत्रों सहित किशोरियों की स्वच्छता एवं महामारी के दौरान खानपान संबंधी जानकारी विस्तार पूर्वक दी जा रही है।

फरीदाबाद : उपायुक्त यशपाल के कुशल मार्गदर्शन में विभाग द्वारा नुक्कड़...

फरीदाबाद, 27 जनवरी। महिला एवं बाल विकास परियोजना के तत्वाधान में महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी अनीता गाबा के नेतृत्व में एनआईटी जोन के प्रेस कॉलोनी, कपड़ा कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी, प्याली चौक में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। यह जानकारी सुपरवाइजर रेनू बाला ने देते हुए बताया कि उपायुक्त यशपाल के कुशल मार्गदर्शन में विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। जिसमें महिलाओं एवं लोगों को सही पोषण सम्बंधित जानकारी दी गई। विभाग द्वारा कल्याणकारी योजना की जानकारी भी दी गई। बेटा व बेटी को एक समान समझें उनके पोषण व शिक्षा पर समान रूप से ध्यान दें। महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा महिलाओं को सही खानपान व स्वच्छता के बारे में बताया। कुपोषण को दूर करने के लिए पोषण संबंधित जानकारी भी दी। सुपरवाइजर रेनू बाला द्वारा परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया इसमें एरिया की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने योगदान दिया।

फरीदाबाद : महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से सरकार...

फरीदाबाद (बल्लभगढ़), 21 जनवरी। महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार जिला में लोगों को पोषण के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान जिला में उपायुक्त यशपाल के दिशा निर्देशों अनुसार और उपमंडल में एसडीएम अपराजिता के मार्गदर्शन में जोर शोर से चलाया जा रहा है।
- Advertisement -

MOST POPULAR