Home Tags #राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर

Tag: #राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर

फ़रीदाबाद में चहुमुखी विकास कार्य करने में सरकार ने नहीं छोड़ी...

फरीदाबाद/ बल्लबगढ़, 19 फरवरी। केन्द्रीय भारी उद्योग और उर्जा राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि फ़रीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में केंद्र व प्रदेश सरकार ने विकास कार्य करने में कोई कसर नहीं छोङी है। हरियाणा के उच्चतर शिक्षा एवं परिवहन विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि शिक्षा विकास की धुरी होती है।

4 महीने से इंटरचेंज बनाए जाने की माँग को लेकर धरना...

हरियाणा प्रदेश के मोहना गांव में किसान लगातार पिछले 4 महीने से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मोहना गांव से गुजर रहे ग्रीन एक्सप्रेस वे के मोहना गांव में इंटरचेंज बनाए जाने को लेकर गांव के किसान लगातार सरकार का विरोध कर रहे हैं.

केंद्रीय सङक़ एवं परिवहन विभाग के कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी और...

फरीदाबाद,14 फरवरी। केंद्रीय सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के स्पर सहित राष्ट्रीय राजमार्ग-148 एनए पर फरीदाबाद बाईपास साइट और डीएनडी सोहना राजमार्ग के पैकेज 1 और 2 के निर्माण का निरीक्षण किया। यह परियोजना 3565 करोड़ रुपए की लागत से 33 किलोमीटर तक फैली हुई है, जिसे हाइब्रिड वार्षिकी मोड पर भारतमाला परियोजना के तहत विकसित किया जा रहा है।

खेलों से प्रतिभा का होता है निखार : केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल...

फरीदाबाद, 11 फरवरी। बच्चों में छुपी हुई प्रतिभाओं को निखरना सांसद खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष गत 9 से 11 फरवरी तक तृतीय सांसद खेल महोत्सव का आयोजन केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन फरीदाबाद तथा पलवल द्वारा फरीदाबाद के सेक्टर 12 में स्थित खेल परिसर में किया गया, जिसका रविवार को समापन केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर द्वारा विजेता खिलाड़ियों को इनाम देकर किया गया।

केंद्रीय राज्यमंत्री एवं लोकसभा सांसद कृष्णपाल गुर्जर करेंगे महोत्सव का शुभारंभ

फरीदाबाद, 08 फरवरी। डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि जिला फरीदाबाद में आज शुक्रवार से सांसद खेल महोत्सव के तीसरे संस्करण का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव का शुभारंभ केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री एवं फरीदाबाद लोकसभा सांसद कृष्णपाल गुर्जर बतौर मुख्य अतिथि प्रात: 10 बजे सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर से करेंगे। इस कार्यक्रम में फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के विधायकगण तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।

जेवर-फरीदाबाद राजमार्ग पर मोहना गांव में उतार-चढ़ाव को लेकर केंद्रीय मंत्री...

फरीदाबाद, 07 फरवरी। जेवर-फरीदाबाद के बीच बन रहे नए राजमार्ग-148 एनए पर मोहना गांव के पास उतार-चढ़ाव को लेकर केंद्रीय उर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर बुधवार को केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडक़री से मिले। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की मांग केंद्रीय राज्यमंत्री के सामने रखी और कहा कि आस-पास के गांवों के हजारों लोगों के लिए यह उतार-चढ़ाव अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अगर यह उतार-चढ़ाव नहीं दिया जाता तो ग्रामीणों को हाईवे का प्रयोग करने के लिए करीब आठ किलोमीटर चलना पड़ेगा। समय की बचत और तेल की खपत कम करने के उद्देश्य से यह मांग की गई है।

केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने बच्चों को तनाव मुक्त...

फरीदाबाद, 29 जनवरी। भारत सरकार के भारी उद्योग और ऊर्जा विभाग के केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज सोमवार को  परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तत्वाधान में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संबोधन के दौरान प्रातः 11:00 बजे सेक्टर 55, के राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे। वहीं केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर स्कूल पहुंच कर वहां पर बच्चों को तनाव मुक्त परीक्षा के बेहतर सफल संचालन के लिए बारीकी से मूल मंत्र दिए। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश भर में चलाए जा रहे तनाव मुक्त परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में बतौर  मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करके स्कूली बच्चों के साथ बैठकर तनाव मुक्त परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोटिवेशनल स्पीच को भी बच्चों के संग बैठकर ध्यान पूर्वक सुना।

विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य भारत को विकसित राष्ट्र बनाना...

फरीदाबाद, 16 जनवरी - विकसित भारत संकल्प यात्रा आज मंगलवार को फरीदाबाद की गांधी कॉलोनी तथा सेक्टर-21 स्थित कम्युनिटी सेंटर पहुंची, जहां शहरवासियों द्वारा इस यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने गांधी कॉलोनी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर बड़खल से विधायक सीमा त्रिखा भी उपस्थित रहीं।

जनकल्याणकारी योजनाओं को पंक्ति में अंतिम छोर पर खड़े हुए व्यक्ति...

पलवल,14 जनवरी। केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने रविवार को हथीन नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर-7,09,10,11 में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उनके साथ विधायक प्रवीण डागर, एसडीएम लक्ष्मी नारायण भी मौजूद रहे। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने इस मौके पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की चार लाभार्थी महिलाओं को गैस चूल्हे भेंट किए। वहीं क्विज प्रतियोगिता में विजेता चार स्कूली बच्चों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित भी किया। उन्होंने उपस्थिति को विकसित व आत्मनिर्भर भारत का संकल्प दिलाया और कार्यक्रम स्थल पर जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया तथा नमो दीदी ड्रोन की कार्य प्रणाली का अवलोकन किया।

केंद्रीय राज्य मंत्री ने गांव नवादा और गांव बड़खल, नियर दिल्ली वाली...

फरीदाबाद, 13 जनवरी। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहाकि 2047 में देश विकसित होकर रहेगा, इस विचार को लेकर चलना है और यह तभी संभव होगा जब हम सब मिलकर इसके लिए सहयोग करेंगे। भारत सरकार के भारी उद्योग और ऊर्जा विभाग के केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने गांव नवादा और गांव बड़खल, नियर दिल्ली वाली मस्जिद के निकट विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ का गर्मजोशी से स्वागत किया।
- Advertisement -

MOST POPULAR