फरीदाबाद पुलिस लगातार मारपीट और हमले के मामलों में सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने आदर्श नगर थाना क्षेत्र में हुए गंभीर हमले के मामले में सचिन (30) और योगेश (27), निवासी आदर्श नगर, को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, धारा सिंह, निवासी यादव कॉलोनी, बल्लभगढ़ ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 10 सितंबर को उनका बेटा लक्ष्मण अपने सेक्टर-60 स्थित घर पहुंचा था। तभी कुछ लोग गाड़ियों और मोटरसाइकिल पर आए और तलवार और धारदार हथियारों से उस पर हमला कर दिया। हमले में लक्ष्मण गंभीर रूप से घायल हुआ और आरोपियों ने उसकी गाड़ी में रखे पैसे और गले की चैन भी छीन ली।
आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि उन्होंने अजय भाटी के इशारे पर लक्ष्मण की निगरानी की थी। दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी झगड़ा और मारपीट के मामले दर्ज हैं। बताया गया कि सचिन, अजय भाटी के पास वाहन चलाने का काम करता है।
सचिन और योगेश को अदालत में पेश कर पुलिस ने एक दिन की रिमांड पर लिया है।