
गोहाना, सहकारिता, कारागार, विरासत और पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि महाराजा अग्रसेन का समाजवाद गरीबों और जरूरतमंदों के उत्थान पर केंद्रित था। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इसी सोच के साथ जनहितकारी नीतियां लागू कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि अग्रोहा पुरातत्व स्थल को अंतरराष्ट्रीय स्तर का पर्यटन और धरोहर केंद्र बनाया जाएगा, जिससे हजारों साल पुरानी सभ्यता और संस्कृति आम जनता तक पहुंच सके। मार्च में 40 साल बाद शुरू हुए उत्खनन कार्य को नवंबर में फिर से शुरू किया जाएगा। यह स्थल अग्रसेन की स्थापना की महानगरी के सांस्कृतिक और व्यापारिक इतिहास से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी उजागर करेगा।
डॉ. शर्मा ने कहा कि महापुरुषों की जयंतियों को सरकारी स्तर पर मनाने से समाज में भाईचारा बढ़ा और लोगों को उनके विचारों का ज्ञान मिला। उन्होंने विकास कार्यों के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपए देने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर कई गणमान्य लोग मौजूद रहे और महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।