
पलवल,उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और खनन विभाग हरियाणा के महानिदेशक केएम पांडुरंग के निर्देश पर जिला प्रशासन जिला में अवैध खनन को लेकर एक्शन मोड में कार्य कर रहा है। जिला प्रशासन की ओर से जिला पलवल में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने अवैध खनन करने वालों को स्पष्ट कर दिया है कि जिला में किसी भी सूरत में अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा और अवैध खनन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जिला खनन विभाग सहित संबंधित अधिकारियों को विशेष जांच अभियान को पूर्ण गंभीरता से लेते हुए अवैध खनन के विरूद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
बिना ई-रवाना के वैध खनन का परिवहन भी माना जाएगा अवैध : उपायुक्त
उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि जिला में वैध खनन का भी यदि ई-रवाना पर्ची कटवाए बिना परिवहन किया जा रहा है तो वह भी अवैध खनन की श्रेणी में आएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ऐसे प्रकरणों पर भी नजर रखते हुए नियमानुसार सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। अवैध खनन को लेकर हरियाणा सरकार पूर्ण रूप से गंभीर है। सरकार की ओर से प्रदेश में कही भी अवैध खनन से संबंधित गतिविधियों पर पूर्ण विराम लगाने के लिए सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हुए हैं। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को जिला खनन विभाग से समन्वय करते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध खनन की दृष्टि से संवेदनशील स्थलों का संयुक्त निरीक्षण करने, अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। इस बारे किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अधिकारी अवैध खनन रोकने के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति पर करें काम : उपायुक्त
उपायुक्त ने कहा कि जिला में अवैध खनन और खनन उत्पादों का अवैध परिवहन किसी भी दृष्टि से स्वीकार्य नहीं होगा। संबंधित अधिकारी जीरो टॉलरेंस नीति से काम करते हुए अवैध खनन करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहते हुए सतत गश्त करने तथा अवैध खनन और परिवहन पर पैनी नजर रखते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।