
पलवल, 01 अप्रैल। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने जिला में अवैध खनन पर अंकुश लगाने और इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मॉनिटरिंग के लिए अलग-अलग स्तरों पर टीमें 24 घंटे कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि खनन विभाग हरियाणा के महानिदेशक के.एम. पांडुरंग के कुशल मार्गदर्शन में जिला पलवल में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए जिला टास्क फोर्स से जुड़ी टीमें लगातार वाहनों की चेकिंग कर रही है। इसके अलावा हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो की टीम द्वारा भी कड़ी निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि कोई वाहन बिना ई-रवाना के पकड़ा जाता है तो यह हरियाणा खान एवं खनिज नियम-2012 के नियम 102 और 104 का उल्लंघन होगा और इन नियमों के अनुसार जांच करके आगामी कार्रवाई की जाएगी।
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी व खनन विभाग के महानिदेशक श्री के.एम पांडुरंग ने स्पष्ट निर्देश दिए हुए हैं कि यदि कोई व्यक्ति अवैध खनन से जुड़ी गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य प्रर्वतन ब्यूरो की ओर से अवैध खनन रोकने के लिए व्हाट्सएप नंबर-9878380112 जारी किया गया है। अगर किसी नागरिक को अवैध खनन के बारे में जानकारी मिलती है तो वह इस नंबर पर व्हाट्सएप कर सूचना दे सकता है। इस नंबर पर लोकेशन व वीडियो बनाकर भी भेजी जा सकती है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकारी आदेशों के मद्देनजर अवैध खनन से जुड़ी तमाम गतिविधियों पर कड़ी निगरानी का कार्य लगातार जारी है।