पलवल, 09 जुलाई। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पलवल के प्रधानाचार्य जिले सिंह ने बताया कि आईटीआई पलवल में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में दाखिला लेने के पहले चरण की प्रक्रिया के संपन्न होने के साथ ही द्वितीय चरण (सेकंड राउंड) में दाखिले की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। दाखिला के पहले चरण में कुल 143 विद्यार्थियों का दाखिला सफलतापूर्वक किया गया। अब संस्थान में दूसरे चरण (सेकंड राउंड) की प्रक्रिया के तहत दाखिले किए जाएंगे।
प्रधानाचार्य जिले सिंह ने बताया कि द्वितीय चरण की प्रक्रिया विभिन्न तिथियों के अनुसार संपन्न होगी, जिसमें 10 जुलाई 2025 को विद्यार्थियों द्वारा व्यवसाय (ट्रेड) का प्राथमिकता चयन ऑनलाइन किया जाएगा और 11 जुलाई को मेरिट सूची व सीट अलॉटमेंट जारी किया जाएगा। इसके साथ ही 11, 12 व 14 जुलाई को जिन विद्यार्थियों को सीट अलॉट हुई होगी, वे विद्यार्थी आईटीआई पलवल में अपने दस्तावेजों की फिजिकल वेरिफिकेशन करवाएंगे। उन्होंने बताया कि 11 जुलाई से 15 जुलाई तक दाखिला सुनिश्चित करने के लिए चयनित विद्यार्थी ऑनलाइन फीस जमा कर सकेंगे। प्रधानाचार्य जिले सिंह ने विद्यार्थियों से आह्वान किया है कि वे निर्धारित तिथियों के अनुसार दाखिला प्रक्रिया में भाग लेकर सभी आवश्यक दस्तावेज समय पर लेकर संस्थान में उपस्थित होवें। विद्यार्थी दाखिले के लिए सभी संबंधित दस्तावेज मूल रूप में लेकर आए है, ताकि दाखिला के समय किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। अधिक जानकारी के लिए आईटीआई पलवल के प्रधानाचार्य कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।