सोनीपत, 26 सितंबर। सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) सोनीपत में शुक्रवार को छात्रों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता, कैरियर काउंसलिंग और सफाई अभियान आयोजित किया गया। छात्रों ने इस अवसर पर उत्साहपूर्वक भाग लिया।
पेंटिंग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने प्रशासनिक भवन और प्रधानाचार्य कार्यालय की दीवारों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन और उनके योगदान को चित्रित किया। उत्कृष्ट पेंटिंग बनाने वाले छात्रों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्राचार्य विक्रम सिंह ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम उनकी रचनात्मकता और सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ाते हैं। इसके साथ ही संस्थान में पौधारोपण कर छात्रों और स्टाफ को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया।
कैरियर काउंसलिंग सत्र में ईएस अनुदेशिका डॉ. ज्योति ने छात्रों को रोजगार के नए अवसर, आवश्यक कौशल और आईटीआई के बाद अप्रेंटिसशिप कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।
सफाई अभियान के दौरान छात्रों ने वीईआई बिल्डिंग, प्रार्थना सभा पार्क और आसपास के क्षेत्रों की सफाई की और साफ-सफाई के महत्व को समझा।
इस कार्यक्रम में मेजर संजय श्योराण, सुरेश डांबा, दीपक कुमार, सुनेन्द्र कुमार, सुनील दत्त, मुकेश नेहरा, सुभाष चंद्र, डॉ. ज्योति सहित कई शिक्षक और एनसीसी कैडेट्स मौजूद रहे।