पलवल, 11 अक्तूबर। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने कहा कि पलवल शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए संबंधित विभागों की ओर से आवश्यक उठाते हुए सख्त निर्णय लिए जाएं, ताकि वाहन चालकों को जाम की वजह से परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने साफ कहा कि शहर में जाम नहीं मिलना चाहिए। अधिकारी वाहन चालकों के लिए सफर को सुगम व सरल बनाने में सहभागी बनें।
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ शुक्रवार को शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से आयोजित बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने एसएचओ ट्रैफिक को प्रयोगात्मक तौर पर आगरा चौक, बस स्टैंड चौक, अलावलपुर चौक सहित गिठवाड़ी चौक पर स्मार्ट ट्रैफिक रेड लाइट लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागों को वाहन चालकों से सख्ती से निर्धारित ट्रैफिक नियमों की पालना करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सडक़ों सर्विस रोड पर पर वाहन खड़े करने वालों सहित गलत दिशा में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के चालान किए जाएं। उन्होंने सर्विस रोड़ पर खड़े होने वाले वाहनों को क्रेन की मदद से हटवाने व उनके चालान करने के निर्देश एसएचओ को दिए। उन्होंने इस अवसर पर एसएचओ ट्रैफिक द्वारा दिए गए सुझावों को अमल में लाने के निर्देश भी दिए।
अधिकारियों को सडक़ों पर लगी रेहडिय़ों को हटवाने के दिए निर्देश
उपायुक्त ने कहा कि शहर में सडक़ों पर लगने वाली रेहडिय़ां भी जाम का कारण है, संबंधित विभागों की ओर से शहर में सडक़ों पर लगी रेहडिय़ां हटवाई जाएं। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों को पलवल शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए कड़े निर्णय लेने होंगे। उन्होंने पुलिस नाकों पर सख्ती बढ़ाने व वाहन चालकों से यातायात नियमों की पालना करवाने के भी निर्देश दिए। यदि कोई वाहन चालक यातायात नियमों की पालना नहीं करता है, तो उसका चालान किया जाए। उन्होंने शहर के व्यस्त चौराहों पर शिफ्ट अनुसार ट्रैफिक कर्मियों की ड्यूटी निर्धारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में अतिक्रमण भी जाम लगने का कारण है। शहर में जगह-जगह किए गए अतिक्रमण को हटवाया जाए, ताकि जाम की स्थिति पैदा न हो और वाहन चालकों को जाम से राहत मिल सके। उन्होंने इसके लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने सडक़ों पर बने गड्ढों को भी भरवाने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए।
निर्धारित ट्रैफिक नियमों की पालना करें वाहन चालक
उपायुक्त ने वाहन चालकों का आह्वान किया कि वे शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए निर्धारित ट्रैफिक नियमों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जाम लगने से वाहन चालकों को ही परेशान होना पड़ता है। ऐसे में वाहन चालकों को चाहिए कि सडक़ के बीच, सर्विस रोड या नॉ-पार्किंग में अपना वाहन खड़ा न करें। अपनी लेन में चलें, गलत दिशा में वाहन न चलाएं। ओवरटेक न करें। जहां भी ट्रैफिक लाइट को वहां अपनी बारी आने का इंतजार करें और उसके बाद ही वाहन आगे बढ़ाएं, रेड सिग्नल न तोड़ें।
बैठक में एडीसी अखिल पिलानी, एसडीएम पलवल ज्योति, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, नगर परिषद के ईओ सुनील कुमार, एक्सईएन सतपाल और एसएचओ ट्रैफिक सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।