
जनहित को समर्पित उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ आम जनमानस की समस्याओं को जड़े से खत्म करने के लिए प्रभावी कदम बढ़ाते हैं। दौरे के दौरान भिडुकी के प्रमुख प्रवेश मार्ग पर वे जायजा लेने के लिए पैदल ही चल पड़े। बीच राह में गली में अधिक जलभराव देखकर वे वापस नहीं मुड़े अपितु एक ग्रामीण की मोटरसाइकिल पर बैठकर पूरी स्थिति की समीक्षा की। मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निकासी की पूर्ण व्यवस्था करने के निर्देश दिए।