
पलवल, 13 जनवरी। जिला प्रशासन की ओर से आगामी 19 जनवरी को होने वाले हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न करवाया जाएगा। सोमवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार में सहायक रिटर्निंग अधिकारी कम तहसीलदार पलवल प्रेम प्रकाश की मौजूदगी में पोलिंग पार्टियों की ट्रेनिंग करवाई गई।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी कम तहसीलदार पलवल प्रेम प्रकाश ने बताया कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव को शांतिपूर्वक व निष्पक्ष तरीके से करवाने को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां चुनाव आयोग की हिदायतानुसार करवाई जा रही है। ट्रेनिंग में मास्टर टे्रनर अरविंद गौतम ने पोलिंग पार्टियों के सदस्यों को ईवीएम से करवाए जाने वाली चुनाव प्रक्रिया की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है। मास्टर टे्रनर अरविंद गौतम ने बताया कि 19 जनवरी को पलवल के खंड शिक्षा कार्यालय के रूम नंबर 2 में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव करवाए जाएंगे। चुनाव को लेकर रिजर्व सहित दो पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं। इनमें पीओ, एपीओ सहित पोलिंग पार्टी सदस्य शामिल हैं। इस मौके पर पोलिंग पाटियों को चुनाव से संबंधित समस्त जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई। इस मौके पर पोलिंग पार्टियों के सदस्य मौजूद रहे।