
जम्मू : जम्मू-कश्मीर के आपदाग्रस्त इलाकों का दौरा करने और राहत पैकेज व पुनर्विकास योजनाओं की घोषणा करने पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया।
पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि बाढ़ और प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों को केंद्र सरकार की त्वरित मदद से सामान्य जीवन की ओर लौटने में सहूलियत मिलेगी।
जम्मू एयरपोर्ट पर गृह मंत्री को विदाई देते समय प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राजीव चाढ़क, पूर्व मंत्री प्रिया सेठी, रशपाल वर्मा, राकेश महाजन, रेखा महाजन सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
राजीव चाढ़क ने कहा कि अमित शाह का दौरा प्रदेशवासियों के लिए नई ऊर्जा और दिशा लेकर आया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि क्षतिग्रस्त सड़कों व पुलों का पुनर्निर्माण तेजी से होगा और जिन परिवारों ने अपने प्रियजन खोए हैं उन्हें उचित सहायता व पुनर्वास प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने यह भी जोड़ा कि केंद्र की योजनाएँ आमजन तक पहुँच रही हैं, हालांकि कुछ जगह प्रशासनिक ढिलाई देखने को मिलती है। उम्मीद है कि गृह मंत्री के मार्गदर्शन में इनका पारदर्शी और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित होगा, जिससे प्रदेश के सर्वांगीण विकास को गति मिलेगी।