
खेल मंत्री गौरव गौतम के जन्म दिवस के अवसर पर लगाया जाएगा निशुल्क नेत्र जांच कैंप
-सेक्टर-2 के सामुदायिक केंद्र में 3 जुलाई को सुबह 9 बजे होगा खेल मंत्री करेंगे शुभारंभ
पलवल, 2 जुलाई। हरियाणा सरकार में युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, खेल और कानून राज्य मंत्री गौरव गौतम के जन्मदिन के अवसर पर 3 जुलाई 2025 को प्रात: 9 बजे एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम हुड्डा सेक्टर-2 में स्थित सामुदायिक केंद्र में आयोजित होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम के कर कमलों द्वारा ही किया जाएगा। इस अवसर पर निशुल्क नेत्र जांच कैंप का आयोजन किया जाएगा और जांच उपरांत आवश्यकतानुसार दवा वितरित की जाएगी। इस मौके पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन होगा, जहां जरूरतमंद का जीवन बचाने में सहायता करने वाले लोग रक्तदान करेंगे।
प्रदेश के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम अपने जन्मदिन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों की शिकायतें सुनकर उनका निवारण भी करेंगे। उन्होंने आमजन मानस से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर लाभ उठाने का आह्वान किया है। यह जानकारी खेल राज्य मंत्री के मीडिया सलाहकार नितिन शर्मा ने दी।