सोनीपत, 07 नवंबर। सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण (एसएमडीए) ने जिले में अनधिकृत निर्माणों पर रोक लगाने के लिए अभियान तेज कर दिया है। उपायुक्त सुशील सारवान के निर्देशानुसार चलाए जा रहे इस अभियान के तहत, शुक्रवार को एसएमडीए की टीम ने गांव बड़वासनी की राजस्व भूमि पर नियंत्रित क्षेत्र में किए जा रहे लगभग 100 वर्ग गज के निर्माण—जिसमें दो कमरे और एक शौचालय शामिल था—को गिरा दिया।
जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) नीलम शर्मा ने बताया कि प्रशासन प्रारंभिक चरण में ही अवैध निर्माणों को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी अवैध कॉलोनी में प्लॉट खरीदने से बचें, क्योंकि ऐसी जगहों पर सड़क, बिजली, पानी और सीवरेज जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं होतीं, जिससे खरीदारों की पूंजी जोखिम में पड़ सकती है।
नीलम शर्मा ने स्पष्ट किया कि नियंत्रित क्षेत्र में कोई भी निर्माण कार्य शुरू करने से पहले एसएमडीए के सीईओ से अनुमति लेना आवश्यक है। नियमों का उल्लंघन करने पर निर्माण को कभी भी तोड़ा जा सकता है।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि नागरिक संबंधित जानकारी के लिए एसएमडीए कार्यालय, सेक्टर-12, सोनीपत के चौथे तल स्थित कराधान विभाग में संपर्क कर सकते हैं। कार्रवाई के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट सचिन कुमार, एसडीओ पंचायती राज, एसएमडीए इंफोर्समेंट टीम और पुलिस बल मौजूद रहे।

