सोनीपत, उपायुक्त सुशील सारवान के दिशा-निर्देश पर जिला प्रशासन ने गांव बड़ी क्षेत्र में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को तोड़ दिया। डीटीपी अजमेर सिंह के नेतृत्व में करीब 3 एकड़ भूमि पर बने सड़क नेटवर्क और बिजली पोल ध्वस्त किए गए।
अजमेर सिंह ने लोगों से अपील की कि वे बिना स्वीकृति वाली कॉलोनियों में प्लॉट न खरीदें, क्योंकि सरकार ऐसी जगहों पर सड़क, पानी, सीवरेज या बिजली जैसी सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाती। उन्होंने कहा कि प्लॉट खरीदने से पहले कॉलोनी की वैधता की जांच अवश्य करें।
डीटीपी ने बताया कि जिले में किसी भी अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। नागरिक अवैध कॉलोनियों से जुड़ी शिकायतें सेक्टर-15 स्थित डीटीपी कार्यालय में दर्ज करवा सकते हैं।

