
गन्नौर (सोनीपत), 22 अगस्त। जिले में बढ़ती अवैध कॉलोनियों पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने शुक्रवार को कड़ी कार्रवाई की। जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) अजमेर सिंह के अनुसार, गांव बड़ौत की राजस्व भूमि पर गन्नौर से दातौली तक विकसित हो रही अवैध कॉलोनियों में 03 डीपीसी और कच्चे रास्तों को ध्वस्त किया गया।
डीटीपी ने आम जनता से अपील की है कि अवैध कॉलोनियों में कोई भी प्लॉट न खरीदें, क्योंकि इन क्षेत्रों में सरकार की तरफ से सड़क, पानी, सीवरेज या बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलती। उन्होंने चेताया कि प्लॉट खरीदने से पहले कॉलोनी की वैधता जरूर जांच लें।
अजमेर सिंह ने कहा कि जिले में किसी भी अवैध निर्माण की अनुमति नहीं दी जाएगी। यदि कोई व्यक्ति अवैध कॉलोनी विकसित करता पाया गया, तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
अवैध कॉलोनियों से जुड़ी शिकायत या जानकारी के लिए नागरिक सेक्टर-15 स्थित हुड्डा कॉम्प्लेक्स की पहली मंजिल पर जिला नगर योजनाकार कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। इस कार्यवाही में ड्यूटी मैजिस्ट्रेट बीडीपीओ राजेश टिवाना और पुलिस टीम मौजूद रही।