
पलवल, 20 मार्च। प्रदेश सरकार के निर्देशन और उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ के मार्गदर्शन में हर रोज लगाए जा रहे समाधान शिविर का सुचारु रूप से क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को जिला पलवल के लघु सचिवालय स्थित सभागार में सीईओ जिला परिषद जितेन्द्र कुमार तथा नगराधीश अप्रतिम सिंह की मौजूदगी में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका संबंधित विभागीय अधिकारियों से मौके पर ही समाधान करवाया। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि आमजन को इन समाधान शिविरों का लाभ उठाते हुए अपनी शिकायतों का निदान करवाना चाहिए।
आज पलवल में लगाए गए समाधान शिविर में 11 शिकायतें आई, जिनमें से 5 का समाधान करवा दिया गया। इसी प्रकार होडल और हथीन में लगाए गए समाधान शिविर में 4-4 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनका मौके पर ही समाधान करवा दिया गया। पलवल की शेष बची शिकायतों का निपटारा करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। इस मौके पर तहसीलदार प्रेम प्रकाश सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहें।