
पलवल, 8 जुलाई।जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में केंद्र व हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के तत्वावधान में प्रचार अभियान चलाकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। प्रचार अभियान के माध्यम से आमजन को सरकार की नॉन स्टॉप योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।
डीआईपीआरओ बिजेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक के.एम. पांडुरंग के नेतृत्व व पलवल उपायुक्त डा. हरीश कुमार वरिष्ठ के मार्गदर्शन में प्रचार अभियान के तहत भजन पार्टी कलाकार जिला के ग्रामीण क्षेत्र में आमजन को हरियाणवी लोक गायन शैली में नॉन स्टॉप हरियाणा सरकार की योजनाएं व उपलब्धियां बताते हुए जागरूक कर रहे हैं। विभागीय भजन पार्टी द्वारा लोगों को वर्तमान सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं से रूबरू कराया जा रहा है।
डीआईपीआरओ ने बताया कि प्रतिदिन आयोजित होने वाले जागरूकता कार्यक्रम में आमजन को हरियाणा सरकार द्वारा समय-समय पर दी जाने वाली सुविधाओं, सेवाओं व योजनाओं के साथ ही जनहितकारी उपलब्धियों के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार के द्वारा जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि आमजन को सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं व सेवाओं की जानकारी उनके घर द्वार तक जागरूकता माध्यम से पहुंचाना ही सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से चलाए जा रहे प्रचार अभियान का मुख्य उद्देश्य है।