
पलवल, 4 फरवरी। जिला में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का प्रचार अभियान प्रभावी रूप से जारी है। जिला के ग्रामीणों को सरकार की नॉन-स्टॉप विकास योजनाओं व कार्यों की जानकारी देने के लिए सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के तत्वावधान में प्रचार अभियान चलाकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। विभागीय भजन मंडली द्वारा प्रचार अभियान के माध्यम से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं व जनकल्याणकारी की जानकारी देने के साथ-साथ सामाजिक बुराईयों के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है ताकि आमजन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के साथ-साथ सामाजिक बुराईयों से भी दूर रहें।
विभागीय कलाकारों ने मंगलवार को सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक के. एम. पांडुरंग के नेतृत्व व उपायुक्त डा. हरीश कुमार वरिष्ठ के मार्गदर्शन में प्रचार अभियान के तहत थंथरी व पहाड़ी गांवों को कवर करते हुए ग्रामीणों को हरियाणवी लोक गायन शैली में नॉन स्टॉप हरियाणा सरकार की योजनाएं व उपलब्धियां गिनाते हुए जागरूक किया। आमजन को सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं व सेवाओं की जानकारी उनके घर द्वार तक पहुंचाना ही सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से चलाए जा रहे प्रचार अभियान का मुख्य उद्देश्य है। भजन पार्टी कलाकारों द्वारा ग्रामीणों को हर घर-हर गृहिणी, वृद्धावस्था पैंशन योजना, परिवार पहचान पत्र, जल जीवन मिशन, आयुष्मान योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पीएम फसल बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में लोक गीतों के माध्यम से लोक गायन शैली में जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान गांव के सरपंच व ग्रामीण मौजूद रहे।