
फरीदाबाद: अपराध शाखा उचागांव की टीम ने आभूषण चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि चोरी की योजना घर की महिला की ही रिश्तेदारी से जुड़े युवक ने बनाई थी।
थाना खेड़ीपुल क्षेत्र की निवासी महिला ने शिकायत दी थी कि 4 अक्टूबर को उसके घर से कीमती आभूषण चोरी हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। कार्रवाई के दौरान टीम ने तिगांव निवासी विकास (25) और अमन खान (27) को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में सामने आया कि चोरी अमन खान ने अपनी मौसी के घर में ही करवाई थी। उसे पता था कि वह बाहर गई हुई हैं, इसलिए उसने अपने साथियों विकास और असलम के साथ वारदात को अंजाम दिया। असलम ने घर का ताला तोड़ा जबकि बाकी दोनों बाहर निगरानी करते रहे। चोरी का माल आपस में बांट लिया गया।
दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। फरार आरोपी असलम की तलाश जारी है।