फरीदाबाद: भारत कालोनी निवासी ब्रिजेश ने थाना खेडीपुल में शिकायत दी कि 23 जुलाई को वह परिवार सहित वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गए थे। लौटने पर देखा कि उनका घर अस्त-व्यस्त था और अलमारी से सोने-चांदी के गहने गायब थे।
शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रहलाद कुमार, जो शिकायतकर्ता की फैक्ट्री में काम करता है और मधुबनी बिहार के दुर्गीपट्टी गांव का निवासी है, को गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि इसी दिन जब परिवार यात्रा पर था, आरोपी ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सोने का हार, दो अंगूठियां, चार जोड़ी झुमके, दो जोड़ी बालियां, तीन नाक के नथ, एक सोने की चैन और चांदी की पायल बरामद की है।
आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

